Chaiti Chhath Arghya: खरना के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर रविवार को छठव्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसी के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. छठव्रतियों ने खरना में खीर का प्रसाद बनाया. इसके बाद भगवान भास्कर को भोग लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 3:08 AM
an image

फुसरो (बोकारो): झारखंड में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व चैती छठ की धूम है. खरना के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है. आज सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठ का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. मंगलवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न हो जाएगा.

अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य आज

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर रविवार को छठव्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसी के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. छठव्रतियों ने खरना में खीर का प्रसाद बनाया. इसके बाद भगवान भास्कर को भोग लगाया. फिर छठव्रतियों ने खीर के प्रसाद को खाकर खरना किया. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठ का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. मंगलवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न हो जाएगा.

Also Read: Chaiti Chhath Puja Nahay Khay 2023: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुरू, खरना आज

छठ को लेकर भक्ति का माहौल

अनुमंडल क्षेत्र के फुसरो, चंद्रपुरा, दुगदा, नावाडीह, गांधीनगर, कुरपनिया, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल, स्वांग, गोमिया, ललपनिया, तेनुघाट, तुपकाडीह, करगली, सुभाषगनर, मकोली, सेंट्रल कॉलोनी सहित बेरमो क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की छठव्रती सोमवार को दामोदर नदी, स्थानीय तालाबों आदि जगहों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी और मंगलवार को उदीयमान सूर्यदेव को दूसरा अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय चैती छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. छठ महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल है.

Also Read: झारखंड: बोकारो की महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ, घर में छायीं खुशियां

Exit mobile version