चैती छठ : अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
चैती छठ : अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
फुसरो. चैती छठ पर रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. हिन्दुस्तान पुल, करगली गेट, रामबिलास स्कूल के समीप, बालू बैंकर, ढोरी खास आदि में दामोदर नदी तट पर अर्घ्य देने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके अलावा तालाबों, नहर, जलाशय आदि में भी अर्घ्य दिया गया. हिंदुस्तान पुल के पास घाट में भाजपा जिला महामंत्री विक्रम कुमार पांडेय, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आदि भी अर्घ्य देने पहुंचे. फ्रेंड्स क्लब बाटागली फुसरो की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा, साहिल सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, नीतीश त्रिपाठी, संतोष गुप्ता, यीशु सिन्हा, रूपेश कुमार, संतोष चौहान, लखन सोनी, शुभम वर्मा आदि का योगदान रहा. नवयुवक संघ महावीर मंदिर नया रोड द्वारा भी प्रसाद वितरण किया गया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने प्रसाद, शरबत और पानी का वितरण किया गया. बरनवाल महिला समिति ने प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर अर्चना बरनवाल, पूजा बरनवाल, मंजू बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, गीता, सरोज, आशा, निशा, रूबी, अदिति, रितु, रानी, सृष्टि, साक्षी आदि मौजूद थीं. तेनुघाट में दामोदर नदी के तट में भी अर्घ्य दिया गया. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, योगेश नंदन प्रसाद, प्रताप कुमार, अजय अम्बष्ठ, कौस्तुभ कृष, शिवम कटरियार, रानी प्रसाद, लक्ष्मी गुप्ता, ममता कटरियार, सुजाता प्रसाद, रीना देवी आदि उपस्थित थे. गोमिया बस्ती के भगत अहरा तालाब, खम्हरा स्थित कोनार नदी तट भी अर्घ्य दिया गया. गोमिया बस्ती की सड़क व भगत अहरा तालाब घाट की सफाई की गयी थी.सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.