Bokaro News: प्रदूषण व दुर्घटना के विरोध में चक्का जाम आंदोलन पांच मार्च से

Bokaro News: पेटरवार प्रखंड के पिछरी में ग्रामीणों की बैठक में बनी रणनीति

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 12:26 AM

Bokaro News: पेटरवार प्रखंड के पिछरी पुराना पंचायत भवन में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक आशीष पाल की अध्यक्षता में हुई. संचालन संजय मल्लाह ने किया. बैठक में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क पर ओवरलोड छाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग से हो रहे प्रदूषण व दुर्घटना को लेकर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इस मुख्य सड़क से रोजाना ओवरलोड छाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जाती है, जिससे सड़क दुर्घटना एवं व्याप्त प्रदूषण से यहां के जनजीवन पूर्ण रूप से प्रभावित हो रही है. यहां के आम आवाम गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. आये दिन हाइवा वाहन की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. हाइवा का फटा तिरपाल रहने के कारण कोयला का चूर्ण सड़क पर गिरने से प्रदूषण फैल रहा है. हाइवा बिना खलासी एवं दूसरे राज्य की गाड़ी बिना झारखंड सरकार के निबंधन के चल रही है. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो के आदेश का भी कोई अनुपालन नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. कहा कि इसी मामले को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत पांच मार्च से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग का विरोध जताते हुए नारेबाजी की. मौके पर जगदीश महतो, अशोक महतो, काली सिंह, मनोज सिंह, बिनोद महतो, तुलसी महतो, गौतम साव, टिंकू महतो, मुकेश सिंह, जगदीश महतो, जग्गू महतो, महेंद्र साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version