22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद चक्का जाम आंदोलन स्थगित

BOKARO NEWS : बांध पंचायत की कमल टोली के विस्थापितों ने कथारा कोलियरी प्रबंधन से वार्ता में मिले आश्वासन के बाद 25 अक्तूबर को आहूत चक्का जाम आंदोलन स्थगित कर दिया.

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा कोलियरी एक नंबर माइंस से सटे बांध पंचायत कमल टोला के ग्रामीण विस्थापितों की छह सूत्री मांगों पर पीओ कार्यालय स्थित सभागार में पीओ डीके सिन्हा की अध्यक्षता में प्रबंधन एवं विस्थापित प्रतिनिधियों के बीच समझौता वार्ता हुई. वार्ता में विस्थापित प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के समक्ष मांगों को रखते हुए कहा कि माइंस में किये जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से गांव के कई घर जर्जर हो चुके हैं. गांव में बिजली पोल, तार एवं पेयजल पाइप पुराने एवं जहां-तहां लीकेज व सड़ चुका है. आउटसोर्सिंग कार्य में ग्रामीण विस्थापितों को रोजगार का अवसर प्रदान नहीं किया जा रहा है. ठेकेदारी कार्यों में ग्रामीण विस्थापित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है. इस पर प्रबंधन की ओर से पीओ ने कहा कि प्रबंधन द्वारा एक कमेटी बना कर गांव का निरीक्षण किया जायेगा, जिसमें हैवी ब्लास्टिंग से हो रही क्षति एवं जर्जर बिजली पोल, तार एवं पेयजल पाइप के वस्तु स्थिति से अवगत होकर मरम्मत कराने, आउटसोर्सिंग कार्य में जल्द ही रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जायगा. इसके अलावा जांच पड़ताल कर जल्द ही पेप कार्ड निर्गत किया जायेगा. इसी आश्वासन के बाद आगामी 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन स्थगित कर दिया गया. विस्थापित प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद प्रबंधन द्वारा पहल नहीं की गयी तो आचार संहिता खत्म होने के बाद पुनः चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ के अलावा कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल व विस्थापित प्रतिनिधियों में मथुरा सिंह यादव, पंसस चंद्रदेव यादव, जगदीश गोप, चंद्रशेखर यादव, दशरथ यादव, जानकी प्रसाद यादव, रामेश्वर यादव, मुकेश यादव, रवींद्र यादव, विकास यादव ,मनोज यादव,राहुल यादव, चंद्रिका यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें