BOKARO NEWS : कांग्रेस और झामुमो ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिया है संरक्षण : चंपाई
BOKARO NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के पक्ष में चलकरी दक्षिणी पंचायत के सड़क टोला स्थित खेल मैदान में चुनावी जनसभा की़
फुसरो. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के पक्ष में चलकरी दक्षिणी पंचायत के सड़क टोला स्थित खेल मैदान में चुनावी जनसभा की़ केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में चर्चा की. झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. हेमंत सरकार पर संथाल परगना के साथ भेदभाव करने और आदिवासियों के अस्तित्व को खतरे में डालने का आरोप लगाया. कहा कि इस बार की लड़ाई संथाल परगना को बचाने, भ्रष्टाचार खत्म करने, आदिवासियों के अस्तित्व और संस्कृति को बचाने की है. इसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है. कांग्रेस और झामुमो ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है. इससे आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है. घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन और अस्मिता लूट रहे हैं. हमारी सरकार बनी तो इन्हें देश से बाहर निकाल देंगे. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी, आजसू नेता काशीनाथ सिंह, भाजपा नेता लक्ष्मण नायक, टिनु सिंह, देवीदास, सचिन मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, लक्की हेम्ब्रम, आनंद मुर्मू, अनिल मुर्मू, फूलचंद किस्कू, लालचंद मरांडी, बालेश्वर मुर्मू, देवीलाल हांसदा, बहादुर मुर्मू, राजकुमार ठाकुर, मनोहर नायक, वरुण नायक, कार्तिक रविदास सहित कई लोग उपस्थित थे.
इंडिया गठबंधन से राज्य का भला नहीं होगा
ललपनिया
. गोमिया के एनडीए प्रत्याशी डाॅ लंबोदर महतो के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सोमवार को ललपनिया में रोड शो किया. झारखंड व गोमिया के विकास के लिए एनडीए को जीत दिलाने का आह्वान किया. कहा कि पहले चरण के चुनाव में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ चुका है. 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के बाद राज्य में एनडीए की सरकार का बनना तय हो जायेगा. सरकार बनते हैं संथाल परगना क्षेत्र से बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाला जायेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार से झारखंड को कभी भला नहीं हो सकता. पांच माह मुख्यमंत्री के रूप में रहा तथा पिछले साढ़े चार साल की तुलना में बेहतर काम किया. पांच माह से वृद्ध लोगों को पेंशन नहीं मिली है. सरकार बनते हैं गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपया प्रतिमाह दिया जायेगा.मौके पर डॉ लंबोदर ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से 2019 में विधायक बना और जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहण किया. मौके पर आदिवासी नेता धनी राम मांझी, ओबीसी मोर्चा के जिला सह संयोजक आरडी साहू, संतोष साव, मंडल प्रभारी राजकुमार साव, आजसू नेता विक्रम कुमार, अरुण साव, विंदेश्वर साव, डब्लू प्रसाद, हेमंत गुप्ता, इंद्रनाथ महतो, कोलेश्वर प्रजापति, संध्या रानी, अशोक हेंब्रम, अंकेश्वर महतो, मिनी देवी, पूर्व मुखिया पूनम देवी, महिला मंडल अध्यक्ष मोहिनी देवी, प्रमोद दास, कौलेश्वर साव, सतपाल महतो, दामोदर प्रसाद, उमा शंकर प्रसाद, विजय महतो, मुकेश प्रसाद, बुधन मांझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है