जन वितरण मामले में चंदनकियारी सबसे पीछे, अबतक 40 प्रतिशत भी वितरण नहीं
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़े के अनुसार जिला में आवंटन के विरूद्ध 74.89 प्रतिशत का वितरण
बोकारो. कोई भी भूखा नहीं रहे, इस लक्ष्य के साथ जन वितरण प्रणाली विकसित की गयी है. योजना की सफलता के लिए जरूरी है सही समय से लाभुकों के बीच अनाज का वितरण. इस मामले में बोकारो जिला पिछड़ता दिख रहा है. जून माह लगभग खत्म होने को है, बावजूद इसके 25 प्रतिशत लाभुक के बीच अनाज का वितरण नहीं हुआ है. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़े के अनुसार जिला में अबतक अनाज आवंटन के विरूद्ध 74.89 प्रतिशत अनाज का वितरण हो पाया है. सबसे खराब स्थिति चंदनकियारी प्रखंड की है. यहां 39.57 प्रतिशत लाभुकों के बीच ही अनाज वितरण हुआ है.
जिला में सबसे बेहतर स्थिति जरीडीह प्रखंड की
जिला में वितरण के लिए 7068415 किलो अनाज का आवंटन किया गया. इसमें 5,655,432 चावल व 1,412,983 किलो गेंहू शामिल है. वहीं 5293355.78 किलो अनाज का वितरण 25 जून तक किया गया है. इसमें 4235710.530 किलो चावल व 1057645.250 किलो गेंहू का वितरण किया गया है. अनाज वितरण मामले में जिला में सबसे बेहतर स्थिति जरीडीह प्रखंड की है. यहां 86.9 प्रतिशत अनाज का वितरण अबतक हुआ है. इसके बाद गोमिया प्रखंड में 86.58 प्रतिशत अनाज का वितरण हुआ है. कसमार प्रखंड में 83.96 प्रतिशत अनाज का वितरण हुआ है. वहीं बेरमो में 71.26, चंद्रपुरा में 67.16, चास में 82.85, नावाडीह में 78.72, पेटरवार में 74.77 प्रतिशत आवंटित अनाज का वितरण हुआ है. प्रखंड के इतर चास नगर निगम क्षेत्र में 82.91, बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में 75.34 व फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 75.34 प्रतिशत आवंटित अनाज का वितरण हुआ है.चास प्रखंड में सबसे अधिक लाभुक
बोकारो जिला में जन वितरण प्रणाली के तहत 333756 लाभुक हैं. सबसे अधिक 67664 लाभुक चास प्रखंड में है. इसके बाद गोमिया प्रखंड में 43067 व चंदनकियारी प्रखंड में 43026 लाभुक हैं. बेरमो प्रखंड में 11223, चंद्रपुरा प्रखंड में 21829, जरीडीह प्रखंड में 18992, कसमार में 17252, नावाडीह में 27724, पेटरवार में 22413, चास नगर निगम क्षेत्र में 21502, बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में 30227 व फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 8837 लाभुक हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है