BOKARO NEWS : चलकरी में चांदो प्रखंड निर्माण समिति की बैठक
BOKARO NEWS : चांदो प्रखंड निर्माण समिति की बैठक चलकरी में हुई. इसमें चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
बेरमो. चांदो प्रखंड निर्माण समिति की बैठक बुधवार को चलकरी में समिति के अध्यक्ष काशीनाथ केवट की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर 12 पंचायतों के मतदाताओं से 20 नवंबर को मतदान जरूर करने का आह्वान किया गया. श्री केवट ने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण दलों के प्रत्याशियों ने वादा किया था कि चांदो को प्रखंड बनाया जायेगा. कई मंत्री ने भी वादा किया था. इस चुनाव में भी कई दलों के प्रत्याशियों ने पुनः वादा किया है. सच्चा वादा करने वाले प्रत्याशी को ही समर्थन दिया जाना चाहिए. कार्यकारी अध्यक्ष जनक प्रसाद भगत ने कहा कि चांदो प्रखंड बनने की सभी अहर्ताएं पूरा करता है. मुखिया राजेन्द्र नायक और अशोक मंडल ने कहा कि राज्य बनने के बाद 53 नये प्रखंड बने. लेकिन चांदो को प्रखंड नहीं बनाय जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कुलदीप सिंह, बसंत सोनी ने कहा कि जो प्रत्याशी जीत कर क्षेत्र में बेरोजगारों को काम दे सके, उसका समर्थन करना चाहिए. बैठक में किसी प्रत्याशी के पक्ष में सहमति नहीं बन पाने के कारण पुनः 17 नवंबर को बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर नारायण जी,चुनिलाल केवट, वीरेन्द्र करमाली, टेकलाल केवट, राजकुमार सिंह, खुशवंत सिंह, सुदामा गिरि, मो जहांगीर, भास्कर नायक आदि ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है