फुसरो नगर. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 से 12 सितंबर तक बिहार के पटना में ”सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण और सामाजिक रूप से सुरक्षित” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में चंद्रपुरा प्रमुख चांदनी परवीन भाग लेंगी. इस बाबत पंचायती राज विभाग झारखंड के उप निदेशक शिशिर कुमार सिंह ने उन्हें पत्र भेजा है. चांदनी परवीन ने बताया कि गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बच्चों के अनुकूल गांव, पर्याप्त पानी वाला गांव, स्वच्छ और हरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिलाओं के अनुकूल गांव पंचायतों के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए अपनाये गये नौ थीम हैं. भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय ने एसडीजी को स्थानीय बनाने के लिए विषयगत दृष्टिकोण अपनाया है. उन्होंने बताया कि उनके अलावा झारखंड से अन्य दो प्रमुख व आठ मुखिया इस सम्मेलन में भाग लेंगे. सभी ट्रेन से पटना के लिए नौ सितंबर को रवाना होंगे. साथ में डीपीआरओ रांची, डीपीएम सिमडेगा, डीपीएम पाकुड़ भी जायेंगे. चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख को उप प्रमुख रिंकी देवी, पंसस वीणा गिरि, रवींद्र गिरि, राजेंद्र महतो, ललीत लहरे, धीरेंद्र हजाम, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप महतो, जाबीर हुसैन, धनपाल, सरिता वर्णवाल, लता कुमारी, अनिता कुमारी, मंजू देवी, तनुजा कुमारी, फुलमती देवी, रीना देवी आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है