12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा : कोरोना के हॉट स्पॉट बने तेलो क्षेत्र के किसानों की टूट रही कमर

चंद्रपुरा : कोरोना के हॉट स्पॉट बने तेलो क्षेत्र के किसानों की टूट रही कमर खरीदार नहीं मिलने से खेतों में सब्जियां हो रहीं बर्बाद बेरमो फोटो जेपीजी 13-6 खराब हुई सब्जियों के फसल 13-6ए खेत में किसानप्रतिनिधि 4 चंद्रपुरा/फुसरो नगर कोरोना के हॉट स्पॉट बने चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो और आसपास के गांवों के […]

चंद्रपुरा : कोरोना के हॉट स्पॉट बने तेलो क्षेत्र के किसानों की टूट रही कमर खरीदार नहीं मिलने से खेतों में सब्जियां हो रहीं बर्बाद बेरमो फोटो जेपीजी 13-6 खराब हुई सब्जियों के फसल 13-6ए खेत में किसानप्रतिनिधि 4 चंद्रपुरा/फुसरो नगर कोरोना के हॉट स्पॉट बने चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो और आसपास के गांवों के किसानों की मुसीबत बढ़ गयी है़ लॉकडाउन के कारण दर्जनों गांवों के खेतों में लगी सब्जियां बर्बाद हो रही है. यहां के किसानों को सब्जी लेकर दूसरी जगह जाने की अनुमति नहीं है.

पिछले 15 दिनों से खेतों से निकल रहीं सब्जियां किसान बाहर नहीं भेज पा रहे हैं. बाजार और खरीदार नहीं मिलने से खेतों में करैला, झिंगा, भिंडी, खीरा, कद्दू आदि सब्जियां बर्बाद हो रही है. किसानों ने बैगन, टमाटर, गोभी आदि सब्जियों का पटवन भी छोड़ दिया है़ खेतों में तैयार गेहूं की फसल की कटाई भी प्रभावित है. स्थानीय किसानों ने सहकारिता विभाग और जिला प्रशासन से लॉकडाउन में कुछ रियायत देने की मांग की है़ सब्जियां को बाहर ले जाने या पैक्स के माध्यम से बेचने की व्यवस्था करने की मांग की है.

लॉकडाउन के चलते बाहर नहीं जा रही सब्जियां : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो, नर्रा, कुरुंबा, हड़धोवा, मदनपुर, तेलो, पपलो, तारानारी आदि गांवों में सालों भर सब्जी की अच्छी खेती होती है. यहां के ग्रामीणों का रोजगार साधन भी खेती है. यहां उत्पादित सब्जियां चंद्रपुरा, दुगदा के अलावा धनबाद के बाघमारा, कतरास, माटीगाढ़ा, गोमो के बाजारों में भेजी जाती है. चंद्रपुरा स्टेशन के दक्षिण भाग में रोजाना सुबह सब्जी के थोक विक्रेताओं की मंडी लगती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते सब्जियां बाहर नहीं जा रही हैं.

केस स्टडी : 1 तेलो पूर्वी पंचायत के दीपक कुमार के खेतों में करीब 15 क्विंटल तरबूज, 60 किलो खीरा, 20 किलो टमाटर, 20 किलो झिंगा की सब्जियां लॉकडाउन के कारण खराब हो रही है.

केस स्टडी : 2 तारानारी पंचायत के संदीप कुमार के खेतों में तैयार दो क्विंटल बैगन, 30 किलो नेनुआ, 30 किलो झिंगा के खरीदार नहीं मिल रहा है. इसके कारण खेतों में सब्जियां नष्ट हो रही है.

केस स्टडी : 3 तेलो पूर्वी पंचायत के बहियारटांड़ के लक्ष्मण महतो के खेतों में करीब तीन क्विंटल टमाटर सड़ रहा है. खरीदार के अभाव में लक्ष्मण टमाटर नहीं बेच पा रहा है.

केस स्टडी : 4 पपलो पंचायत के बजरंगी लाल कुशवाहा के खेत में करीब 50 किलो बैगन और 40 किलो बंधा गोभी खराब हो रही है. लॉकडाउन के कारण सब्जी बेच नहीं पा रहा है.

केस स्टडी : 5 पपलो पंचायत के धीरज महतो के खेत में करीब 60 किलो बैगन, 70 किलो बंधा गोभी के अलावा मोहन महतो के खेत में 70 किलो बैगन और 50 किलो टमाटर बर्बाद हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें