सड़क हादसे में चंद्रपुरा के युवक की मौत

सड़क पार कर पोपलो का अनिल अपने ससुराल जा रहा था लुकईया

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:00 AM

प्रतिनिधि, पेटरवार.

पेटरवार बोकारो पथ (एनएच-23) पर लुकईया ग्राम के निकट शनिवार की रात सवा नौ बजे सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चंद्रपुरा प्रखंड के पोपलो ग्राम निवासी अनिल कुमार महतो(32 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि चंद्रपुरा प्रखंड के पोपलो ग्राम का अनिल कुमार महतो शनिवार की रात्रि लुकईया ग्राम के पास सड़क पार कर लुकईया ग्राम स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. घायल को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पेटरवार पुलिस ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. रात में शव अस्पताल में ही पड़ा रहा. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

नहाने के चक्कर में डूबने से बचे चार लोग : बोकारो.

हरला थाना व बालीडीह थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बरवा घाट में नहाने के दौरान चार लोग डूबने से बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 व सेक्टर 8 के रहने वाले दो बच्चे घाट में नहाने उतरे. नहाते वक्त अचानक दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देख पास में खड़े दो युवकों ने पानी में छलांग लगा दी. बचाने के चक्कर में दोनों युवक भी डूबने लगे. चारों लोगों को डूबता देख स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से बचाया गया. दो युवा स्थल पर ठीक थे, जबकि दोनों बच्चे को दिक्कत हो रही थी. स्थानीय लोग दोनों को लेकर सदर अस्पताल गये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की तबीयत ठीक हो गयी. आधे घंटे बाद अस्पताल से दोनों को छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version