चंद्रवंशी समाज ने की मनोज तिवारी के बयान की निंदा

चंद्रवंशी समाज ने की मनोज तिवारी के बयान की निंदा

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:49 AM

गोमिया. चंद्रवंशी समाज की बैठक स्वांग हजारी मोड़ के निकट एक होटल में सोमवार को मिथुन चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम सम्राट जरासंध की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये. मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के तत्कालीन सांसद मनोज तिवारी द्वारा चंद्रवंशी समाज (कहार जाति) के लिए असंवैधानिक शब्द का प्रयोग कर पूरे समाज को अपमानित किया गया है. वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा केस किया जायेगा. राज्य में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उसे भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बैठक में सनत प्रसाद, शमशेर सिंह, आनंद राम, डोमन राम, गीता देवी (पंसस), राजेश राम, विनय वर्मा, कुलदीप राम, सुनील कुमार, धीरज कुमार, टुनटुन राम, कुंवर वर्मा, विशाल कुमार वर्मा, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, अनिल कुमार, मिथुन कुमार, अजीत कुमार, बबन कुमार, बिट्टू कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version