BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन

BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों के जगह में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:58 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों के जगह में बदलाव किया गया है. हुरलूंग पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 02 पहले आंगनबाड़ी केंद्र जरिया में था, अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरलूंग के कमरा नंबर चार में किया गया है. पलिहारी गुरुडीह पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 68 की जगह कन्या उच्च विद्यालय गोमिया के कमरा नंबर एक से सामुदायिक भवन पलिहारी गुरुडीह के कमरा नंबर एक, मतदान केंद्र संख्या 69 की जगह कन्या उच्च विद्यालय गोमिया के कमरा नंबर दो से सामुदायिक भवन पलिहारी गुरुडीह के कमरा नंबर दो, मतदान केंद्र संख्या 71 की जगह कन्या प्राथमिक विद्यालय गोमिया के कमरा नंबर एक से जन जागृति संगम क्लब पुराना सिनेमा हॉल गोमिया, मतदान केंद्र संख्या 120 की जगह पंचायत भवन साड़म के कमरा नंबर दो से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंडय टोला के कमरा नंबर एक, मतदान केंद्र संख्या 121 की जगह पंचायत भवन साड़म के कमरा नंबर एक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंडय टोला के कमरा नंबर दो में की गयी है. उक्त जानकारी अंचल अधिकारी ने दी और इसकी सूचना सभी बीएलओ और संबंधित विभाग के कर्मचारियों को दे दी गयी है.

बेरमो थाना में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक

फुसरो. बेरमो थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना है. कैमराें व अन्य तकनीकों की सहायता से चुनाव प्रक्रिया पर पूरी नजर रखी जायेगी. दलों और प्रत्याशियों द्वारा सभा और जुलूस को लेकर परमिशन लेना आवश्यक है. कहा कि पूर्व के वारंटियों को गिरफ्तार किया जायेगा. चुनाव के दौरान वाहनों से दूसरे जगहों से पैसा यहां न आये, इसके लिए वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) थाना में जमा कराया जा रहा है. मौके पर एसआइ अरुण कुमार दुबे, मो शाहिद, अनूप नारायण सिंह, अरुण कुमार, दिलीप मोदी, ननका उरांव, एएसआइ रॉकी बाबा, कालीचरण सुंडी, साजिद हुसैन, संजय कुमार, मनोहर मंडल, लक्ष्मण चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version