Bokaro News : ईद-उल-फितर को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
Bokaro News : आज सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक निर्देश प्रभावी
Bokaro News : ईद-उल-फितर सोमवार को मनाया जायेगा. ईद के दिन काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए निकलते हैं. कई जगह मस्जिद-इमामबाड़ा जाने के लिए सड़क पार करते हैं. इस दौरान दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसे लेकर एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. सोमवार को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहनों को निर्धारित समय व स्थल पर रोकेंगे. यह आदेश सोमवार को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा. निर्देश के अनुसार पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आनेवाले भारी वाहनों को जरीडीह टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा. पिंड्रोजोरा से जोधाडीह मोड़ एवं उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को आइटीआइ मोड़ के पास रोका जायेगा. धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पुपुनकी टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा. इलेक्ट्रोस्टील की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ के पास रोका जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
