बोकारो. जिला में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है. रविवार को भी कभी धूप कभी छांव का सिलसिला चलता रहा. सुबह में चिलचिलाती धूप थी. काफी देर तक कड़ी धूप का लोगों का सामना करना पड़ा. हालांकि दोपहर बाद तेज हवा के साथ काले बादल छा गये. इससे अंधेरा छा गया. थोड़ी देर तक बूंदाबांदी हुई. इससे बोकारो के तापमान में गिरावट आ गयी और मौसम भी सुहाना हो गया. शनिवार की देर रात भी तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. रविवार को अधिकतम तपमान 37 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया. बताते चलें कि अप्रैल माह के पहले दिन से ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया था. शरीर पसीने से तर-बतर हो जा रहा था हालांकि आज बोकारोवासी को राहत मिली.
मौसम का बदला मिजाज, कभी धूप-कभी छांव
तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी, मौसम हुआ सुहाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement