Loading election data...

चास अंचल : दाखिल खारिज को लेकर लोग हो रहे हैं परेशान

बोले सीओ : जानकारी चाहिए तो आरटीआइ कीजिये

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:35 AM

चास.

चास अंचल कार्यालय में जमीन म्यूटेशन के एक हजार से ज्यादा मामला लंबित पड़े हुए हंै. इस तपती गर्मी में दूर-दूर से लोग चास अंचल कार्यालय आते हैं और निराश होकर घर लौट जाते हैं. कई लोग अंचल का चक्कर लगाकर थक जाते हैं, लेकिन काम नहीं होता है. चास अंचल जमीन म्यूटेशन करने पहुंचे कुछ लोगों ने बिना अपना नाम नहीं छपाने की शर्त पर कहा कि चास अंचल में लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस कारण चास अंचल में एक हजार से ज्यादा जमाबंदी का मामला लटका हुआ है. इस संबंध में पूछे जाने पर चास सीओ दिवाकर दुबे ने कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अगर जानकारी चाहिए तो आरटीआइ कीजिए. ज्ञात हो कि दाखिल खारिज को लेकर राज्य में काफी परेशानी है. इसकी शिकायत सीएमओ तक है. इस वजह से हाल ही में अपनी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि दाखिल खारिज में विलंब करने वालों पर कार्रवाई हो.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : पिंड्राजोरा.

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बाजुडीह गांव निवासी 18 वर्षीय राहुल कुमार महथा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर बुधवार की देर रात आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह पिंड्राजोरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल अविवाहित था तथा शराब का आदी था. मृतक के पिता मथुर महथा ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र गांवों में लोगों से उतना मिलता जुलता नहीं था. बुधवार को शाम शराब पीकर घर आया और खाना खाकर छत के ऊपरी कमरा में सोने के लिए चला गया. गुरुवार सुबह उठने पर उसका कमरा अंदर से बंद था. शक होने पर खिड़की से देखा तो वह पंखे के सहारे झूल रहा था. इस घटना के बाद माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version