या अली, या हुसैन के नारों से गूंजा बोकारो

बोकारो में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम, निकाली गयी आकर्षक ताजिया, पारंपरिक हथियारों के साथ युवा, बच्चे, बुजुर्गों ने किया हैरत-अंगेज करतब का प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:16 PM

बोकारो. बोकारो-चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया गया. ढोल-नगाड़, ताशों आदि परंपरागत वाद्यों की गूंज के बीच इमामबाड़ा से आकर्षक ताजिया जुलूस निकाला गया. जो विभिन्न क्षेत्रों को भ्रमण करते हुए शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए उकरीद मजार पहुंचा. जुलूस में या अली या हुसैन…के नारे लगते रहे और पारंपरिक हथियारों के साथ युवा, बच्चे, बुजुर्गों ने शिरकत कर एक से बढ़ कर एक हैरत-अंगेज करतब का प्रदर्शन किया. जुलूस सिवनडीह, डुमरो, आजाद नगर, हैसाबातू, मखदुमपुर, इस्लामपुर, सिजुआ, झोपरो, सेक्टर-03 थाना मोड़, धनघरी, बास्तेजी, रामडीह बस्ती, आगरडीह, करमाटांड़, कूलिंग पौंड झोपड़पटटी, पचौरा, महेशपुर, पिपराटांड़ सहित अन्य स्थानों से निकाला गया. वहीं, चौक-चौहरों से गुजरने वाली जुलूस को देखने के लिए महिलाएं, युवती व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. सिवनडीह, बांसगोड़ा, लकड़ीगोला, उकरीद, आजाद नगर कर्बला मैदान सहित अन्य स्थानों में मुहर्रम कमेटी ने टेंट लगाकर जुलूस में शामिल लोगों के बीच शरबत व खीर का वितरण किया. वहीं, गुपचुप, समोसा, जलेबी, आइसक्रीम सहित अन्य खाने-पीने की ठेला पर युवती व बच्चों की भीड़ लगी रही.

अलर्ट रहा प्रशासन :

मुहर्रम के अखाड़े को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम था. प्रशासन की ओर से विभिन्न विभाग के अधिकारी सहित पुलिस जवान व होमगार्ड जवान मौजूद थे.

चास में निकाला गया जुलूस, खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

मुहर्रम पर बुधवार को चास नगर निगम के विभिन्न मुहल्ला सहित ग्रामीण क्षेत्र के कालापत्थर, पुपुनकी, कुम्हरी, डुमरजोड़, धोबनी, बाधाडीह व अन्य गांवों में जुलूस निकाला गया. विभिन्न अखाड़ों में खिलाड़ियों ने परंपरागत हथियारों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाये. मुहर्रम कमेटियों द्वारा ताजिया लेकर गाजे बाजे के साथ अंसारी मुहल्ला से जुलूस निकाला गया, जो पुराना बाजार चेकपोस्ट से धर्मशाला मोड़ महावीर चौक होते हुए पुनः अपना अपना मुहल्ला पहुंचा. जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही चास डीएसपी, चास बीडीओ और थाना प्रभारी जुलूस के साथ चल रहे थे. हिंदू मुस्लिम एकता मंच की ओर से चास धर्मशाला मोड़ पर अखाड़ा का आयोजन किया गया. लगभग एक दर्जन टीमों ने लाठी खेल का प्रदर्शन किया. खेल के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया. आयोजित अखाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करनी वाली टीम को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया. मुस्लिम मुहल्ला को प्रथम, सुल्तान नगर को दूसरा और अंसारी मुहल्ला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. बेहतर ताजिया बनाने में आजाद नगर को पहला, हाजी नगर को दूसरा और सुल्तान नगर को तीसरा स्थान मिला. सभी को सम्मानित किया गया. मौके पर चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ,डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, डॉक्टर रतन केजरीवाल, समाजसेवी गोपाल कांग्रेस नेता देवेंद्र चौबे, सुशील झा, मो सुल्तान, टाइगर फोर्स के अमर स्वर्णकार ,जुबिल अहमद, भाजपा नेत्री रीतू रानी सिंह, मो शेरू, मो सलीम, असलम अंसारी, मंजूर आलम,अहमद सौदागर, मो सोनू, इरशाद, समीर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version