Bokaro News : म्यूटेशन के लंबित मामलों को लेकर चास सीओ जुर्माना

Bokaro News : चास अंचल में 3824 आवेदन रद्द और 2123 आवेदन लंबित होने पर अंचलाधिकारी पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:20 AM
an image

बोकारो. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार सोमवार को बोकारो पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय सभागार में राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा की. श्री कुमार ने समीक्षा के क्रम में दाखिल-खारिज के आवेदनों के निष्पादन की जानकारी ली. इस क्रम में चास अंचल में 3824 आवेदन रद्द और 2123 आवेदन लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की. आयुक्त ने सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत चास अंचलाधिकारी पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया. उन्होंने डीसी विजया जाधव को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसकी प्रविष्टि अंचलाधिकारी की सेवा-पुस्तिका में अंकित करने के लिए कार्मिक विभाग को अनुशंसा करने की बात कही. इससे पूर्व उपायुक्त विजया जाधव ने प्रमंडलीय आयुक्त को पौधा देकर स्वागत किया.

दाखिल-खारिज के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा

आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल-खारिज के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि आवेदन रद्द करने का कारण स्पष्ट होना चाहिए. उन्होंने कई उदाहरण देकर कहा कि वाजिब कारण नहीं होने के बावजूद दाखिल-खारिज के आवेदनों को कुछ अंचलाधिकारियों द्वारा रद्द कर दिया गया है, जो सही नहीं है. इस कार्यप्रणाली को बंद करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version