BOKARO NEWS : चास मुफस्सिल पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को भेजा जेल

BOKARO NEWS : चास मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार की देर रात पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 12:59 AM

BOKARO NEWS :

चास मुफस्सिल प्रभारी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने शनिवार की देर रात पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कुम्हरी पंचायत भवन के समीप एक दुकान से चालीस लीटर अवैध शराब जब्त किया. साथ ही अवैध शराब कारोबारी कुम्हरी गांव निवासी प्रकाश दे को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा.

छह वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बोकारो.

बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने रविवार को विभिन्न आपराधिक घटनाओं में वांछित वारंटियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया. इस दौरान कुछ छह वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सभी वारंटी बोकारो न्यायालय के विभिन्न कोर्ट द्वारा जारी अलग-अलग वारंट में फरार चल रहे थे. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लगातार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार वारंटी में बालीडीह थाना क्षेत्र के छतनीटांड़ निवासी बजरंगी तुरी व बालेश्वर तुरी, कृष्णा नगर रेलवे कॉलोनी निवासी दिलीप, शिवपुरी कॉलोनी निवासी सरिता देवी, स्कूल बालीडीह मुस्लिम टोला निवासी इलियास राय, लक्ष्मण खटाल रेलवे कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार सिंह शामिल हैं. शनिवार को भी चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version