सभी वार्डों में प्रतिदिन होगा ब्लिचिंग का छिड़काव : झा

चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने सोमवार को बताया कि सभी वार्डों में प्रतिदिन ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा साथ ही सेनेटाइज का काम भी जारी रहेगा. फिलहाल सभी वार्डों को आठ-आठ बोरा ब्लिचिंग पाउडर मुहैया करा दिया गया है. सफाई कर्मी संबंधित पार्षद के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2020 5:37 AM

चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने सोमवार को बताया कि सभी वार्डों में प्रतिदिन ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा साथ ही सेनेटाइज का काम भी जारी रहेगा. फिलहाल सभी वार्डों को आठ-आठ बोरा ब्लिचिंग पाउडर मुहैया करा दिया गया है. सफाई कर्मी संबंधित पार्षद के निर्देश पर वार्ड में छिड़काव करते रहेंगे. प्रति वार्ड में पांच सफाई कर्मी कार्यरत हैं, जिसमें दो कर्मियों को ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव की जिम्मेदारी दी गयी है. निगम क्षेत्र की सभी मुख्य नालियों की सफाई करायी जा रही है. श्री झा ने कहा कि लोगों को बाजार करने व एटीएम इस्तेमाल करने के दौरान सामाजिक दूरी अपनाने की जरूरत है. निगम भी लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. खासकर टैक्स जमा करने वाले लोगों के लिये हैंड वॉश की व्यवस्था की गयी है. सेनेटाइजर भी रखा गया है, ताकि लोग सुरक्षित रहकर टैक्स जमा कर सके.

Next Article

Exit mobile version