12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये चास नगर निगम के सफाई कर्मी

आठ सूत्री मांगों को लेकर पुराने निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, सहायक नगर आयुक्त से हुई वार्ता में नहीं बनी सहमति

चास. चास नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे पहले सफाई कर्मियों ने पुराने निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. चूंकि सफाई कर्मियों ने 29 जुलाई को ही एक से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी. इसलिए निगम प्रशासन वार्ता को तैयार था. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह पुराने निगम कार्यालय के पहुंचकर सफाई कर्मियों से वार्ता की. लेकिन सफाईकर्मी अपनी मांग पर डटे रहे और वार्ता विफल हो गयी. सफाई कर्मी यूनियन के अध्यक्ष मोहन हाड़ी, उपाध्यक्ष राजू डोम व सचिव प्रदीप कालिंदी ने कहा कि निगम के सभी सफाई कर्मी, सुपरवाइजर व चालक को स्थायीकरण करने, पूर्व से लागू अधिमानता पुनः सभी कर्मचारियों पर लागू करने, निगम द्वारा वेतन पर्ची निर्गत करने, तीन वर्ष का बकाया पीएफ राशि संबंधित खाता में जमा करने, सफाई कर्मियों को 27 दिन कार्य करने पर 27 दिन का वेतन भुगतान करने, कार्यालय बंद रहने के दिन किसी भी कर्मी से कार्य लेने पर दोगुना वेतन देने, अप्रैल 2024 तक एरियर का भुगतान करने व प्रत्येक माह 10 तारीख तक वेतन भुगतान करने का प्रावधान रखने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सभी सफाईकर्मियों ने निगम के विरोध जमकर नारेबाजी की. मौके पर अनूप हाड़ी, रामू हाड़ी , हीरा हाड़ी, मुकेश हाड़ी, भोला प्रसाद, राजेश कुमार, संजय डोम, बिनोद, जन्मेजय महतो, शिव बाउरी, दयाल बाउरी, सूरज राम, अलाउद्दीन, सुनील, सुग्रीव सहित अन्य सफाई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें