चास नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी हिदायत

निगम की एनफोर्समेंट टीम ने नगरपालिका मार्केट व जोधाडीह में अभियान चलाया, पोस्ट ऑफिस चास को अपनी पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:44 PM

चास. चास नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को नगरपालिका मार्केट व जोधाडीह में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पोस्ट ऑफिस चास को अपनी पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिया गया. साथ ही फुटपाथ दुकानदारों को भी व्यवस्थित रूप से लगाने का आदेश दिया गया. अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने किया. श्री टोपनो ने कहा निगम क्षेत्र में लोगों को जाम से निजात दिलाने के अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान जारी रहेगा. गुरुवार को अतिक्रमण करने वाले लोगों को सिर्फ चेतावनी दी गयी व व्यवस्थित रूप से दुकान लगाने का आदेश दिया गया. आगे कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा. अभियान अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार के आदेशानुसार चलाया गया. अभियान में नगर प्रबंधक संतोष कुमार, कर्मी प्रवीन कुमार, संतोष कुमार सिंह एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.

निगम ने भवनों की होल्डिंग कर निर्धारण के लिए की मापी

चास.

चास नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी प्रतिदिन व्यवसायिक और आवासीय भवनों की होल्डिंग जांच करेगी. गुरुवार को अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार के निर्देश पर टीम ने जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक तक एक दर्जन से ज्यादा भवनों की होल्डिंग कर पुनः निर्धारण के लिए मापी की. नेतृत्व नगर प्रबंधक विकास रंजन व संतोष कुमार ने किया. नगर प्रबंधक विकास रंजन ने कहा की जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक तक स्थित दर्जनों व्यवसायिक व आवासीय भवनों का एसएएफ (स्व निर्धारण फॉर्म ) में दर्ज की गयी मापी की जांच की गयी साथ ही विचलन पाये जाने पर होल्डिंग टैक्स में वृद्धि की गयी. निगम क्षेत्र के विभिन्न मकान मालिक द्वारा गलत मापी करा कर कम होल्डिंग टैक्स जमा किया जा रहा है. कई बार नोटिस दिया गया. परंतु ना ही मकान मालिकों ने पैसा जमा किया और ना नहीं नोटिस का जवाब दिया. इसलिए अभियान चलाकर भवनों की जांच कर सही कर निर्धारण किया जा रहा है. मापी के दौरान नगर प्रबंधक अनूप टोपनो, निगम कर्मी बंटी पाठक, कर वसूली एजेंसी के सौरभ कुमार, राहुल कुमार, रणबीर कुमार, बिनोद महतो एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version