चास नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स के 178 बकायेदारों को भेजा नोटिस
अपर नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक, कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
चास. चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार ने बुधवार को निगम के सभागार में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. अपर नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा निगम क्षेत्र के 178 लोगों पर लगभग 55 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है. कहा कि होल्डिंग टैक्स के 178 बकायेदारों को कार्यालय की ओर से नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. ससमय बकाया राशि जमा नहीं करने पर बकायेदारों के विरूद्ध झारखंड नगर पालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई की जायेगी. साथ ही होल्डिंग टैक्स की मूल राशि के साथ ब्याज की राशि एवं दंड शुल्क की वसूली की जायेगी. सभी विभाग के पदाधिकारियों को अपने आवंटित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्य सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े रहने वाले ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए इंफोर्समेंट टीम को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, नगर प्रबंधक विकास रंजन, मेघनाथ चौधरी, संतोष कुमार, टोपनो, निगम कर्मी मुकेश पाठक, प्रवीण कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है