लोगों के सहयोग के लिए चास पुलिस हमेशा तत्पर : एसडीपीओ

चास थाना परिसर में आयोजित शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:00 PM

चास. बोकारो रक्तवीर परिवार व चास पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को चास थाना परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया .शिविर का उद्घाटन चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह और रेड क्रॉस ब्लड सेंटर के डॉ यू मोहंती ने किया. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा की चास पुलिस लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है. इसी कड़ी में चास पुलिस प्रशासन ने बोकारो रक्तवीर परिवार से मिलकर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में चास के प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं संस्था के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 25 लोगों ने रक्तदान किया. रक्त संग्रह रेड क्रॉस सोसाइटी, ब्लड सेंटर बोकारो द्वारा किया गया. संस्था के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने लगे हैं. रेड क्रॉस के डॉ मोहंती ने कहा की सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे लाभ ही होता है, किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है. शिविर को सफल बनाने में चास थाना के एस आइ मुकेश दयाल सिंह, राजू कुमार मुंडा, शुभम गोप, सुमिता सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सोनी, अनंत सिन्हा, रंजन सिंह, विकाश, चंदन, लोकनाथ, नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version