चास पुलिस ने आरोपी को उठाया, विरोध में मुफस्सिल थाने का लोगों ने किया घेराव

सिप्टेज प्लांट निर्माण के विरोध में कालापत्थर में पथराव करने और कार्य रोके जाने का मामला, ग्रामीणों ने भगवत गोराईं को छोड़ने का बनाया दबाव, पुलिस ने भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:26 PM

चास. कालापत्थर गांव के ग्रामीणों ने भगवत गोराईं की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को सुबह सात बजे चास मुफस्सिल थाना का घेराव कर दिया. लोग नारेबाजी करते हुए थाना के मुख्य द्वार का गेट जाम कर दिये. लोग भगवत गोराईं को छोड़ने और दर्ज केस को वापस लेने की मांग कर रहे थे. लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने पर चास थाना इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सहित विभिन्न थाना के पुलिस अधिकारी मुफस्सिल थाना पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. सभी एक स्वर में भगवत को छोड़ने और केस वापस करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता प्रकाश सिंह, कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा, मासस नेता गया राम शर्मा, जेबीकेएसएस के अर्जुन रजवार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेता पहुंचे और लोगो की मांग का समर्थन किया.

वार्ता में सिप्टेज प्रबंधन प्लांट निर्माण कार्य को बंद करने का मिला आश्वासन

मामले को बढ़ता देख चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, चास सीओ दिवाकर दुबे और चास एसडीपीओ प्रवीन कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ पहुंचे और वार्ता का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझाकर भीड़ खाली कराया और वार्ता के लिए कुछ लोगों को अनुमंडल कार्यालय बुलाया. स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ चास अंचल अधिकारी दिवाकर दूबे ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में वार्ता की .अंचल अधिकारी श्री दुबे ने सिप्टेज प्रबंधन प्लांट निर्माण कार्य को बंद करने का आश्वासन दिया.

क्या है मामला

प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत चास प्रखंड के कालापत्थर गांव में दो एकड़ भूमि में लगभग 10 करोड़ की लागत से सेप्टेज प्रबंधन योजना का प्लांट निर्माण करने के लिए भूमि चिन्हित किया गया था. 25 जून की दोपहर को एसडीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी चास सीओ दिवाकर दूबे, चास मु थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल, चास नगर निगम के प्रशासन, प्लांट निर्माण कार्य एजेंसी के लोग प्लांट निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्हें गांव वालों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. लोगों ने कार्य करने पहुंची जेसीबी और नगर आयुक्त के गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ियों का शीशा टूट गया था. इसके बाद एसडीएम सहित अन्य पदाधिकारी ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों द्वारा पथराव करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के विरोध में बुधवार को थाना में भगवत गोराई, अमर चक्रवर्ती, रवि गोप, अनिल गोप, ठाकुर दास गोप, राजन रजवार, बबलू रजक, जीवन गोप, रेनू कुमारी, संतोष कुमार गोप, पिता कल्पू गोप सहित 80 से 100 महिला पुरुष पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बुधवार रात को अभियुक्त भगवत गोराई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की सुबह विराेध के बावजूद पुलिस ने भगवत गोराई को जेल भेज दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version