चास को जल संकट से दिलायें निजात : श्वेता सिंह
अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
चास. कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह शुक्रवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया से मिली. पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. श्वेता सिंह ने कहा कि पूरे निगम क्षेत्र के लोग इस गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं. चास में लगभग बोरिंग सूख चुके हैं या तो फिर बोरिंग करने पर पानी नहीं निकल रहा है. निगम के जलापूर्ति योजना से लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है. लगातार कई वार्डों के लोग पानी ना मिलने की शिकायत कर रहे हैं. श्रीमती सिंह ने चास जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने को कहा. कहा कि निगम की समस्या से झारखंड सरकार के आला अधिकारियों समेत पेयजल मंत्री को अवगत करायेंगी. अगर जलापूर्ति योजना में कार्य कर रही कंपनी तय समय सीमा के अंदर कार्य नहीं करती है, तो उस कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की जाये. नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
नियमित बिजली आपूर्ति करने व जर्जर तार-पोल बदलने की मांग :
इसके बाद श्रीमती सिंह ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने और जर्जर तार-पोल बदलने को कहा. बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि लोड शेडिंग ज्यादा होने के कारण और डीवीसी से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण इस तरह की समस्याएं आ रही है. अधीक्षण अभियंता डी एन साहू ने जर्जर तार व पोल बदलने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमोद सिंह चौधरी, मनोज माहथा, पुष्पा देवी, गुरुदास मोदक, अनूप प्रमाणिक, पूर्व वार्ड पार्षद श्रीकांत राय, शंभू दास, अमृत बाउरी, बासुकी घोषाल, राजेश बाउरी, गोउर बाउरी, नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है