Bokaro News : अनंत सिन्हा को मिला झारखंड रत्न सम्मान

Bokaro News : चास रामनगर कॉलोनी स्थित एनएससी कोचिंग संस्थान के अनंत कुमार सिन्हा को लोक सेवा समिति रांची, झारखंड ने शनिवार को ‘रोजगार और शिक्षा’ के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए झारखंड रत्न से सम्मानित किया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:20 AM
an image

Bokaro News :चास रामनगर कॉलोनी स्थित एनएससी कोचिंग संस्थान के अनंत कुमार सिन्हा को 21 सितंबर को लोक सेवा समिति रांची, झारखंड ने ‘रोजगार और शिक्षा’ के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए झारखंड रत्न से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक सुबोध कांत सहाय, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, डीआइजी मो. नौशाद आलम, पूर्व कुलपति कुमार सुरेश उपस्थित थे. पुरस्कार पाने के पश्चात श्री सिन्हा ने बताया कि इतने वर्षों की मेहनत का यह परिणाम है. हमें निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार को पाकर बहुत खुशी मिली है. ऐसे पुरस्कार से काम करने की क्षमता और बढ़ेगी और अब वह दुगुने उत्साह के साथ अपने काम को अलग दिशा दे सकेंगे. इस पुरस्कार को वह अपने विद्यार्थियों के बीच में एक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करेंगे. उल्लेखनीय है कि अनंत कुमार सिन्हा पिछले 31 वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं. एनएससी वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के माध्यम से ब्लड डोनेशन कैंप, पौधरोपण कार्यक्रम, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक, जलाशयों और सार्वजनिक जगहों की सफाई, निर्मल ग्राम कुष्ठ रोग बस्ती, आशा लता दिव्यांग केंद्र , मानव सेवा आश्रम व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के मुफ्त शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. बुजुर्गों की सेवा के लिए एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र की स्थापना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version