Bokaro News : चास के आशीष गौरव का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीएचडी प्रोग्राम में चयन

Bokaro News : गोमिया के पिट्स माॅडर्न स्कूल के रहे हैं छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:03 AM

Bokaro News : जिले के चीराचास स्थित आनंदम अपार्टमेंट में रहनेवाले रिटायर्ड शिक्षक कलेक्टर सिंह के पुत्र आशीष गौरव का चयन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीएचडी प्रोग्राम के लिए हुआ है. वह रसायनशास्त्र में अपना शोध कार्य पूरा करेंगे. आशीष गोमिया के पिट्स मॉडर्न स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं. उनके पिता कलेक्टर सिंह 2023 में केमेस्ट्री के टीचर से इस स्कूल से रिटायर हुए थे. मंगलवार को आशीष गौरव को विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता और प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने स्मृति चिह्न और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर आशीष के पिता और उनकी मां अनीता सिंह भी सम्मानित किये गये. बताते चलें कि आशीष ने पिट्स मॉडर्न स्कूल से 2016 में 12वीं पास की थी. उन्होंने बीआइटी मेसरा से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया. बाद में नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी से फोटोनिक्स में मास्टर्स डिग्री और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया से रिसर्च इंटर्नशिप की. आशीष का चयन कई राउंड की इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुआ है. परिवार मूलत: बिहार में रोहतास जिले के महरोढ़ का रहनेवाला है. Bokaro News : जिले के चीराचास स्थित आनंदम अपार्टमेंट में रहनेवाले रिटायर्ड शिक्षक कलेक्टर सिंह के पुत्र आशीष गौरव का चयन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीएचडी प्रोग्राम के लिए हुआ है. वह रसायनशास्त्र में अपना शोध कार्य पूरा करेंगे. आशीष गोमिया के पिट्स मॉडर्न स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं. उनके पिता कलेक्टर सिंह 2023 में केमेस्ट्री के टीचर से इस स्कूल से रिटायर हुए थे. मंगलवार को आशीष गौरव को विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता और प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने स्मृति चिह्न और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर आशीष के पिता और उनकी मां अनीता सिंह भी सम्मानित किये गये. बताते चलें कि आशीष ने पिट्स मॉडर्न स्कूल से 2016 में 12वीं पास की थी. उन्होंने बीआइटी मेसरा से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया. बाद में नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी से फोटोनिक्स में मास्टर्स डिग्री और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया से रिसर्च इंटर्नशिप की. आशीष का चयन कई राउंड की इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुआ है. परिवार मूलत: बिहार में रोहतास जिले के महरोढ़ का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version