इन्वर्टर रिपेयरिंग के नाम पर 35 हजार की ठगी
खाता कराया बंद, साइबर थाने को दी सूचना
गांधीनगर.
गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार में रहने वाले एस कुमार नामक एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने 35,409 रुपये की ठगी कर ली. भुक्तभोगी ने गांधीनगर थाना में दिये आवेदन में बताया है कि उनका इन्वर्टर खराब हो गया था. उन्होंने रिपेयरिंग के लिए गूगल से कंपनी का एक नंबर निकाला और उस नंबर पर डायल किया. इसके बाद सामने वाले ने सारी जानकारी लेने के बाद कहा कि आप दो रुपये मेरे अकाउंट में भेजें. इसके बाद आपकी कंप्लेन दर्ज कर लिया जायेगा. उसने एक बार कोड भी मेरे पास भेजा. इसके बाद मैं इस बारकोड को स्कैन कर दो रुपया उसे भेज दिया. उसके कुछ देर बाद मेरे खाते से दो से तीन बार में उक्त राशि कट गयी. मैंने तत्काल बैंक से संपर्क किया और खाते को बंद कराया. उन्होंने घटना के बारे में बोकारो साइबर थाने को भी सूचना दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है