लाेन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी
पीड़ित महिलाओं ने जरीडीह थाना में दिया आवेदन
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के फाइनेंस कंपनी द्वारा महिलाओं से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मामला का खुलासा तब हुआ, जब फाइनेंस कंपनी के ग्राहक जैनामोड़ बाजार स्थित कंपनी की शाखा कार्यालय पहुंचे और वहां ताला जड़ा पाया. महिलाएं कंपनी कार्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगी. ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि रजत के नाम से संचालित फाइनेंस कंपनी ने उनलोगों के साथ ठगी की है. कंपनी के कर्मियों ने इन महिलाओं से 3500 रुपये लेने के बाद 65 हजार लोन देने की बात कही थी. इसके बाद जरीडीह, कसमार, गोमिया समेत अन्य जगहों से लगभग 300 महिलाओं से ठगी कर ली गयी है. महिलाओं ने जरीडीह थाना में आवेदन दिया है.
चोरी का मामला दर्ज
चंदनकियारी. चंदनकियारी निवासी शमसुद्दीन अंसारी ने मंगलवार को चंदनकियारी थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया. आवेदन में शमसुद्दीन अंसारी ने बताया है कि सोमवार की रात चोरों ने उनके बायपास स्थित घर से समरसेबल पंप समेत उसमें लगी सभी पाइप की चोरी कर ली. लगभग 50 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है