जदयू में शामिल हुए चेतलाल महतो

BOK NEWS :जदयू में शामिल हुए चेतलाल महतो

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 12:04 AM
an image

बेरमो. झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री व डुमरी से तीन बार विधायक रहे स्व लालचंद महतो के अनुज विस्थापित व मजदूर नेता चेतलाल महतो सोमवार को जदयू में शामिल हुए. रांची में हुए कार्यक्रम में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार के मंत्री श्रवण सिंह, झारखंड प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद खीरु महतो आदि ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहना कर सदस्यता दिलायी. प्रभात खबर से बातचीत में चेतलाल महतो ने कहा कि जदयू दबे-कुचलों व पिछड़ों की आवाज है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और पिछड़ों के नेता हैं. पहले भी जदयू में था, पुराने घर में वापस लौट आया हूं. झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो के कुशल नेतृत्व में पार्टी मजबूत हो रही है. जहां कमी है, उसे मिल कर दूर करेंगे. केंद्र व बिहार में एनडीए की सरकार है. झारखंड में भी जदयू एनडीए के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. झारखंड में भ्रष्टाचार व लूट हावी है. लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब है. जनता हेमंत सरकार से मुक्ति चाहती है. विस चुनाव लड़ने की इच्छा पर कहा कि यह पार्टी तय करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version