Chhath Puja 2020 : छठ पर हेमंत सरकार की गाइडलाइंस को भाजपा ने बताया तुगलकी फरमान, तालाब में खड़े होकर जताया विरोध
Chhath Puja 2020 : रांची : महापर्व छठ को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी की गयी है. इसके अनुसार किसी को छठ घाट पर जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गयी है. विपक्षी दल भाजपा समेत कई विधायकों ने इसका विरोध दर्ज किया है. रांची के सांसद संजय सेठ समेत अन्य ने रांची के तालाब में खड़े होकर आज सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. सत्ताधारी दल झामुमो की विधायक व पदाधिकारी ने भी सीएम से गाइडलाइंस में संशोधन कर छूट देने की मांग की है.
Chhath Puja 2020 : रांची : महापर्व छठ को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी की गयी है. इसके अनुसार किसी को छठ घाट पर जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गयी है. विपक्षी दल भाजपा समेत कई विधायकों ने इसका विरोध दर्ज किया है. रांची के सांसद संजय सेठ समेत अन्य ने रांची के तालाब में खड़े होकर आज सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. सत्ताधारी दल झामुमो की विधायक व पदाधिकारी ने भी सीएम से गाइडलाइंस में संशोधन कर छूट देने की मांग की है.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से छठ महापर्व को लेकर जारी गाइडलाइंस के विरोध में रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ, पूर्व मंत्री व रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत अन्य भाजपा नेताओं ने रांची के डोरंडा स्थित बटन तालाब में खड़े होकर विरोध दर्ज कराया. रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि तुगलकी फरमान जारी कर सरकार लोक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. ये ठीक नहीं है.
छठ महापर्व को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा जारी तुगलकी फरमान के खिलाफ अभी डोरंडा के बटन तालाब में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार छठ पर ऐसा फरमान जारी कर लोक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने अब त्यौहारों पर आस्था पर चोट करना शुरू कर दिया है, जो बिल्कुल ही गलत है। pic.twitter.com/QypBJTkdIp
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) November 16, 2020
Also Read: IRCTC/Indian Railways : महापर्व छठ को लेकर झारखंड से बिहार जाने के लिए इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में कराएं बुकिंग, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स
आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बहुसंख्यकों की आस्था के साथ खिलवाड़ बहुत हो चुका है. सारे नियम- कायदे- कानून हिंदू त्योहारों पर ही लागू होते हैं. सरकार जल्द तुगलकी फरमान वापस ले, नहीं तो सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.
बहुत हो चुका बहुसंख्यकों की आस्था के साथ खिलवाड़! सारे नियम- कायदे- कानून हिंदू त्योहारों पर ही लागू होते हैं?
सरकार जल्द से जल्द अपना यह अकर्मण्यता छुपाने वाला तुगलकी फरमान वापस ले वरना हम सड़क पर आएंगे. लोक आस्था का महापर्व छठ हमारी अस्मिता का प्रतीक है.@idharampalsingh pic.twitter.com/wyJuuPNOZl
— Manish Jaiswal (@Manishjhzb) November 16, 2020
बिहार सरकार की तर्ज पर नयी गाइडलाइंस
पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन से अपील की है कि छठ पर्व को लेकर जारी गाइडलाइंस को संशोधित करें. बिहार सरकार की तर्ज पर नयी गाइडलाइन घोषित करें.
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM से अपील- छठ पर्व के कोरोना गाइडलाइन को संशोधित करें. कम से कम बिहार सरकार की तर्ज़ पर नई गाइडलाइन घोषित करें. आस्था के पर्व की गंभीरता एवं पवित्रता पर ध्यान दें एवं इसका समादर करें.
— Saryu Roy (@roysaryu) November 16, 2020
Also Read: Ration Card : सेक्स वर्करों के बाद अब कैंसर, एड्स और कुष्ठ रोगियों की सुध ले रही हेमंत सोरेन सरकार, ऐसे बनेगा राशन कार्ड
छठ को लेकर मिले छूट
झामुमो की विधायक सीता सोरेन ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि छठ को लेकर जारी गाइडलाइंस में छूट दी जाए.
मा.मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी #छठ महापर्व जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है।
उपचुनाव में चुनावी सभा हो या दीपावली धनतेरस के दौरान बाजारों में भीड़ जनजीवन सुचारू रूप से दिख रहे थे।
अब छठ पर्व पर नदी तालाब पर रोक तुगलकी फरमान के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।कृपया इसमें छूट दी जाए। pic.twitter.com/O2mUM3A0Tk— Sita Soren (@SitaSorenMLA) November 16, 2020
गाइडलाइंस में संशोधन की मांग
श्री महावीर मंडल डोरंडा, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार एवं मंत्री पप्पू वर्मा ने छठ महापर्व को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में संशोधन करने की मांग की है. इन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार राज्य में दोहरी नीति अपना रही है. ये पर्व लोक आस्था का है. इसमें संशोधन कर छूट देते हुए जल्द नयी गाइडलाइंस सरकार को जारी करनी चाहिए.
Posted By : Guru Swarup Mishra