Chhath Puja 2022: सूर्योपासना का महापर्व छठ 28 अक्टूबर से, कितने तैयार हैं बोकारो के छठ घाट

बोकारो-चास में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. घाट पर उगे घास को काटने, मकड़ी का जाला हटाने व वहां फूल-पौधे लगाने के दौरान छठ घाटों पर गीत गूंज रहे हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई बीएसएल प्रबंधन ने शुरू कर दी है. घाटों पर रोशनी की भी व्यवस्था की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | October 25, 2022 9:51 PM

Chhath Puja 2022: घटवा के आरी-आरी रोपब केरवा, बोअब नेबूआ

कोपी-कोपी बोलेले सूरुज देव सुनअ सेवक लोग

मोरे घाटे दुबिया उपज गईले मकरी बसेरा लेले,

वितनी से बोलेले सेवक लोग सुनअ ऐ सुरुज देव,

रउआ घाटे दुबिया छटाई देहब मकड़ी भगाई देहब…

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. 29 अक्टूबर को खरना है. डूबते सूर्य को 30 अक्टूबर को व उगते सूर्य को 31 अक्तूबर को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके साथ ही सूर्योपासना का पर्व संपन्न हो जायेगा. इसे लेकर बोकारो-चास में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. घाट पर उगे घास को काटने, मकड़ी का जाला हटाने व वहां फूल-पौधे लगाने के दौरान छठ घाटों पर गीत गूंज रहे हैं.

छठ घाटों पर साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था

बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में छठ घाटों की साफ-सफाई बीएसएल प्रबंधन ने शुरू कर दी है. उधर, चास के छठ घाटों की साफ-सफाई नगर निगम की ओर से शुरू कर दी गयी है. बोकारो व चास के कई छठ घाटों की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है. घाटों पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के रास्ते का निर्माण किया गया है. घाटों पर रोशनी की भी व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: Solar Eclipse 2022:मां काली व लक्ष्मी के पूजा पंडालों के पट रहे बंद, 6.45 बजे के बाद मंदिरों में हुई पूजा

छठ घाटों का लिया जायजा

प्रभात खबर ने मंगलवार को बोकारो-चास के कई घाटों का जायजा लिया. बोकारो में टू-टैंक गार्डेन, सिटी पार्क, सूर्य मंदिर, कुलिंग पौंड, जगन्नाथ मंदिर, सूर्य सरोवर सहित अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. चास के कुछ घाटों पर साफ-सफाई का अभियान चलता दिखा. बोकारो-चास में कहीं-कहीं श्रद्धालु घाटों की सफाई कर घाट बनाते दिखे. घाटों पर रंग-रोगन का काम पूरा हो गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में महापर्व छठ पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या बारिश डालेगी खलल ?

दृश्य-एक

सूर्य मंदिर-सेक्टर चार एफ : सेक्टर चार एफ स्थित सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट पर साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है. यहां पर श्रद्धालुओं ने घाट बनाना शुरू कर दिया है. सीढ़ी की मरम्मत का काम चल रहा है.

दृश्य-दो

श्री अयप्पा सरोवर-सेक्टर पांच : श्री अयप्पा सरोवर-सेक्टर पांच में साफ-सफाई का काम पूरा हो गया है. यहां तालाब के साथ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिये घाट के आस-पास की भी सफाई की गयी है.

दृश्य-तीन

सिटी पार्क-सेक्टर तीन : सिटी पार्क-सेक्टर तीन छठ घाट में जलकुंभी को निकालने का काम पूरा हो गया है. बोरा में बालू भरकर आने-जाने के लिये पुल का स्वरूप बनाया गया है. झाड़ियां भी काट दी गयी हैं.

दृश्य-चार

टू-टैंक गार्डेन-सेक्टर तीन : टू-टैंक गार्डेन-सेक्टर तीन में घाट की सीढ़ियों की मरम्मत की गयी है. साफ-सफाई का काम हो गया है. आने-जाने के रास्ते में मोरम बिछाया गया है. रंग-रोगन का काम हो गया है.

दृश्य-पांच

जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर चार : जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर चार छठ घाट पर तालाब सहित घाट की सफाई का काम पूरा हो गया है. घाट छेंकने का काम शुरू हो गया है. मंदिर के रंग-रोगन का काम जोर-शोर से चल रहा है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version