झारखंड: 2200 चूजे समेत मुर्गी शेड जलकर राख, करीब 8 लाख रुपये का नुकसान, पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
पीड़ित जयदीप ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. उसने बताया कि स्वरोजगार के उद्देश्य से कर्ज लेकर इसी वर्ष सिंहपुर में करीब 2400 वर्गफीट में मुर्गी शेड बनाकर पोल्ट्री व्यवसाय शुरू किया था. कोलकाता के शालीमार हैचरी लिमिटेड से 2200 चूजे की खरीदारी की थी.
कसमार(बोकारो): कसमार प्रखंड के सिंहपुर में रविवार रात करीब 11 बजे अगलगी की घटना में 2200 चूजे और 17 बोरा दाना समेत एक मुर्गी शेड जलकर राख हो गया. बांस और बिचाली से बना मुर्गी शेड बसरिया (खैराचातर) निवासी गोविंदराम महतो के पुत्र जयदीप कुमार चौधरी का है. सूचना मिलने पर विधायक डॉ लंबोदर महतो, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, पंसस विनोद महतो आदि मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस और सीओ को दी. अगलगी में लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
पीड़ित जयदीप ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. उसने बताया कि स्वरोजगार के उद्देश्य से कर्ज लेकर इसी वर्ष सिंहपुर में करीब 2400 वर्गफीट में मुर्गी शेड बनाकर पोल्ट्री व्यवसाय शुरू किया था. कोलकाता के शालीमार हैचरी लिमिटेड से 2200 चूजे की खरीदारी की थी. रात करीब 10:45 बजे वह खाना खाने घर आया था. इसी बीच सूचना मिली कि शेड में आग लग गयी है. अपने सहयोगियों तथा परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
अगलगी में करीब 8 लाख का नुकसान
अगलगी में लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के पेड़-पौधे भी झुलस गये हैं. कहा कि मुआवजा नहीं मिलने पर उसे काफी परेशानी हो सकती है. डॉ लंबोदर और घनश्याम महतो ने मुआवजा दिलाने के लिए सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला से बात कर घटना से अवगत कराया. मौके पर उत्तम कुमार राय, चंदन शर्मा, देवाशीष दे, बुधन करमाली, लखीकांत महतो, सुंदरलाल घांसी, राजेश राय, सौरभ राय (मोंटी), राकेश साव, कपिल सिंह, विनोद राय तथा शालीमार हैचरी लिमिटेड के प्रबंधक दयामन महापात्र समेत अन्य मौजूद थे.
Also Read: झारखंड: 18 साल से स्कूल से गायब रहनेवाले टीचर विनोद प्रजापति सेवामुक्त, पलामू डीसी ने दिया आदेश