गलत वीडियो वायरल करने के आरोप में मुखिया ने कराया मामला दर्ज
गांधीनगर : जरीडीह बाजार के रांची धौड़ा में एक महिला द्वारा नाली का पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में स्थानीय प्रदुमन सोनी पर पश्चिमी पंचायत की मुखिया करुणा देवी ने गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कराया. शुक्रवार को मुखिया बेरमो सीओ मनोज कुमार के साथ गांधीनगर थाना पहुंची और […]
गांधीनगर : जरीडीह बाजार के रांची धौड़ा में एक महिला द्वारा नाली का पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में स्थानीय प्रदुमन सोनी पर पश्चिमी पंचायत की मुखिया करुणा देवी ने गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कराया. शुक्रवार को मुखिया बेरमो सीओ मनोज कुमार के साथ गांधीनगर थाना पहुंची और थाना प्रभारी पंकज कुमार कच्छप को आवेदन सौंपा. इसमें कहा गया है कि प्रदुमन सोनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि रांची धौड़ा जरीडीह बाजार में पीने की पानी के किल्लत की वजह से नाली के पानी को जमा करती महिला.
बीडीओ व सीओ ने इसकी जांच की. पाया कि महिला सड़क के किनारे टूटे पाइप लाइंस से सप्लाई वाटर जमा कर रही थी, ताकि दाल जल्दी से पक जाए. जिस महिला को वीडियो में पानी भरते हुए दिखाया गया है उस महिला के घर के अगल-बगल में तीन चापाकल स्थित है. कहा है कि इस आपदा की स्थिति में शिकायतकर्ता द्वारा जरीडीह पश्चिमी पंचायत, प्रशासन तथा सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से गलत पोस्ट किया गया.
वहीं भाकपा के राज्य कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन सुजीत कुमार घोष व एआइआइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम खान ने कहा कि मुखिया द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जबकि प्रदुमन सोनी भाकपा के बेरमो अंचल के सहायक सचिव हैं तथा हमेशा जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहे है.