Loading election data...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की ली जानकारी, पढ़िए सीएम ने अधिकारियों को क्या दिया आदेश ?

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों से बात कर अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत हो, तो श्री महतो को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या अन्य जगह भेजा जाये. इस दौरान उन्होंने बाहर भेजने की तैयारी रखने का निर्देश दिया. आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स के बाद मेडिका में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2020 11:29 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों से बात कर अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत हो, तो श्री महतो को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली या अन्य जगह भेजा जाये. इस दौरान उन्होंने बाहर भेजने की तैयारी रखने का निर्देश दिया. आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स के बाद मेडिका में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस या ट्रेन के जरिये रांची से बाहर भेजने को लेकर पूरी तैयारी रखें. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इन्हें दिल्ली एम्स या गुरुग्राम स्थित मेदांता भेजा जा सकता है. मंत्री हाजी हुसैन की मौत के बाद मुख्यमंत्री कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. गौरतलब है कि हाजी हुसैन अंसारी को भी वे बाहर इलाज के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं थे.

रांची के मेडिका अस्पताल के डॉ विजय मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति पहले की तरह ही है. उनके फेफड़े में अभी संक्रमण है. ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल भी घट और बढ़ रहा है. नॉन इंवेजिव वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : धनबाद से दिल्ली जानेवालों के लिए खुशखबरी, पटरियों पर दौड़ने के लिए नंदन कानन एवं नीलांचल एक्सप्रेस तैयार, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version