20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को देंगे कई सौगातें, खुलेगी ट्राइबल व ओपन यूनिवर्सिटी, नयी खेल नीति की भी करेंगे घोषणा

रांची (सुनील चौधरी) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष 29 दिसंबर को पूरा हो जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ट्राइबल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा करेंगे. झारखंड एजुकेशन ग्रिड और डिजिटल प्लेटफार्म की भी शुरुआत करेंगे. कैबिनेट के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार हो गया है. सीएम ही खेल नीति समेत कई नीतियों की भी घोषणा करेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. इस समीक्षा बैठक के दौरान ही चयनित योजनाओं को शुरू करने की तिथि 29 दिसंबर तय की गयी है. सीएम इसी दिन वर्ष 2021 को रोजगार वर्ष भी घोषित करेंगे. यानी 2021 में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां निकाली जायेंगी. राज्य सरकार ने सभी विभागों को इसके लिए निर्देश दे दिया है कि जो भी रिक्तियां हैं, वे जेपीएससी और जेएसएससी को भेज दी जायें, ताकि जनवरी 2021 से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सके.

रांची (सुनील चौधरी) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष 29 दिसंबर को पूरा हो जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ट्राइबल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा करेंगे. झारखंड एजुकेशन ग्रिड और डिजिटल प्लेटफार्म की भी शुरुआत करेंगे. कैबिनेट के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार हो गया है. सीएम ही खेल नीति समेत कई नीतियों की भी घोषणा करेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. इस समीक्षा बैठक के दौरान ही चयनित योजनाओं को शुरू करने की तिथि 29 दिसंबर तय की गयी है. सीएम इसी दिन वर्ष 2021 को रोजगार वर्ष भी घोषित करेंगे. यानी 2021 में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां निकाली जायेंगी. राज्य सरकार ने सभी विभागों को इसके लिए निर्देश दे दिया है कि जो भी रिक्तियां हैं, वे जेपीएससी और जेएसएससी को भेज दी जायें, ताकि जनवरी 2021 से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सके.

झारखंड में अब तक कोई ओपन यूनिवर्सिटी कार्यरत नहीं है. इस कारण यहां के छात्रों को पड़ोसी राज्य बिहार में स्थापित नालंद ओपेन यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए विवश होना पड़ता है. इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से ग्रामीण अंचल व आर्थिक रूप से पिछड़े लोग, जो महानगरों में जाकर अध्ययन नहीं कर सकते हैं, उन्हें उनके गृह स्थान के नजदीक ही रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, महिलाओं, दिव्यांग एवं सेवारत व्यक्तियों के लिए विशेष पाठ्यक्रम की व्यवस्था की जायेगी.

जनजातीय समुदाय की कला-संस्कृति के प्रचार-प्रसार, उनके प्राचीन औषधीय ज्ञान, भाषा, लिपि, रहन-सहन और परंपरा आदि के संरक्षण, विकास, शोध तथा अन्य परंपरागत एवं आधुनिक विषयों के प्रचार-प्रसार आदि के लिए ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोली जायेगी. इसके तहत जनजातीय समुदाय के लिए उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए सुविधा देना उद्देश्य है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग स्थापित कर जनजातीय संस्कृति एवं समुदाय पर शोध किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand सहित देशभर में कुछ सप्ताह में शुरू होगा Corona Vaccination, इधर CM 29 को देंगे कई सौगात, खुलेगी ट्राइबल यूनिवर्सिटी

नयी पर्यटन नीति में विभिन्न पर्यटन स्थलों को 12 श्रेणियों में विभाजित कर विकसित किया जायेगा. इसके तहत धार्मिक टूरिज्म, इको टूरिज्म, कल्चरल टूरिज्म, रुरल टूरिज्म, क्राफ्ट एंड क्यूजिन टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वीकेंड गेटवेज, फिल्म टूरिज्म, वाटर स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन पार्क, वेलनेस टूरिज्म और माइनिंग टूरिज्म शामिल हैं. इसके अलावा बजट टूरिज्म को भी इसमें शामिल करने पर चर्चा हुई. इन पर्यटन स्थलों को उनकी पहचान और जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जायेगा.

विश्वविद्यालयों एवं इनके अधीन कॉलेज में आधुनिक उच्च शिक्षा प्रणाली की स्थापना करने के लिए झारखंड सेंटर फॉर डिजिटल लर्निंग की स्थापना की जायेगी. सुदूरवर्ती एवं जनजातीय बहुल क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए चिह्नित विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में जेइजी कैफे की स्थापना की जायेगी.

झारखंड के सभी राजकीय विवि को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करते हुए एकीकृत प्रबंधन प्रणाली स्थापित की जायेगी. इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नेंस की सेवा ली जायेगी. इससे विश्वविद्यालय स्तर पर प्रशासकीय कार्य, मानव संपदा प्रबंधन एवं विद्यार्थी प्रबंधन कार्यप्रणाली का अध्ययन किया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें