महुआटांड़. बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया स्थित बड़ा मैदान में 13 सितंबर को बोकारो व रामगढ़ जिला स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर बोकारो डीसी विजया जाधव, रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, रामगढ़ एसपी अजय कुमार शुक्रवार की शाम को ललपनिया पहुंचे और मुख्य कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड स्थल, गेस्ट हाऊस आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों जिला का प्रशासनिक महकमा भी मौजूद रहा. उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों ने बड़ा मैदान का निरीक्षण किया और मैदान की मापी करायी. पंडाल निर्माण पर चर्चा की और संबंधित विभागों को निर्देश दिया. एसबीआइ शाखा के निकट ग्राउंड में हेलिपेड बनाने पर चर्चा की गयी. अंबेडकर चौक के निकट जीरो प्वाइंट शॉपिंग सेंटर के पीछे छाई ग्राउंड में रामगढ़ जिला से आने वाले लाभुकों के वाहनों के लिए पार्किंग बनाने की बात कही गयी. कोदवाटांड़ हनुमान मंदिर के निकट भी छाई ग्राउंड में बोकारो जिला से पहुंचने वाले लाभुकों के वाहनों के लिए पार्किंग बनाने की बात कही गयी. डीएवी स्कूल में लाभुकों के लिए भोजन की व्यवस्था होगी. टीटीपीएस के श्यामली गेस्ट हाउस में अधिकारियों ने तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री द्वारा दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पूजा करने के संभावित कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गयी. मौके पर रामगढ़ डीडीसी, अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, बोकारो डीटीओ वंदना शेजवलकर, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो सहित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, कोदवाटांड़ मुखिया बबलू हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है