डोभा में डूबकर बच्चे की मौत, मनसा पूजा की खुशियां गम में तब्दील
कसमार थाना के मंजूरा पंचायत की घटना, दोस्ताें के साथ खेल रहा था सात वर्षीय प्रमोद घांसी
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूरा पंचायत के झरमुंगा गांव में शनिवार को डोभा में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक प्रमोद घांसी (सात वर्ष) पुरनाटांड़ टोला निवासी सखीराम घांसी का पुत्र था. सूचना पर कसमार थाना के सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, प्रमोद अपने दो अन्य साथियों के साथ दोपहर को खेल रहा था. इसी क्रम में वह घर के निकट मनरेगा योजना से निर्मित डोभा की ओर चला गया. बताया गया कि पानी से लबालब भरे डोभा में पैर फिसल कर गिर पड़ा और उसमें डूब गया. उसके साथियों ने काफी शोर मचाया पर आसपास कोई नहीं होने के कारण उसे बचाने के लिए कोई नहीं आ सका. बताया गया कि मृतक के पिता मनसा पूजा की तैयारी को लेकर बाजार गये था और मां भी घर पर नहीं थी. वह मायके गयी हुई थी. केवल उसकी सौतेली मां थी, लेकिन वह भी किसी कार्य से पड़ोसी के घर गयी थी. मनसा पूजा की खुशियां गम में तब्दील हो गयी है.पुत्र की लालसा में की थी दूसरी शादी, बड़े पुत्र की भी कुएं में डूबकर हुई थी मौत
बताया गया कि सखीराम की पहली पत्नी से केवल तीन पुत्री थी. पुत्र की लालसा में दूसरी शादी की थी. उससे दो पुत्र और एक पुत्री हुई, लेकिन बड़े पुत्र की मौत भी करीब 15 वर्ष पहले कुएं में डूबकर हो गयी थी. वहीं दूसरे पुत्र की मौत भी डोभा में डूबकर हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बार बार बेहोश होकर गिर रही थी. स्थानीय मुखिया ममता देवी, पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो, जेबीकेएसएस के नेता मिथिलेश महतो केटिआर, शिशुपाल महतो, पूर्व प्रमुख विजय किशोर गौतम समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है