बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य निर्माता : डॉ गंगवार

डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में अलंकरण समारोह आयोजित, अनिकेत व प्रत्यूष ने हेड ब्वॉय, तो अन्विता व भाव्या ने ली हेड गर्ल की शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:45 PM

बोकारो. विद्यार्थियों में बचपन से ही नेतृत्व-कौशल का विकास करने के उद्देश्य से गुरुवार को डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में बुधवार को अलंकरण समारोह हुआ. छात्र परिषद के नवचयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. मार्चपास्ट कर पहुंचे परिषद के सदस्यों को प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सैश और बैज प्रदान कर उन्हें विद्यालय की तरफ से जिम्मेदारी सौंपी. प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी ही देश के भविष्य हैं और वे ही राष्ट्र का आने वाले समय में नेतृत्व करेंगे. इसके लिए आवश्यक है कि बचपन से ही उनमें जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का बोध जागृत किया जाय. छात्र परिषद में पांचवीं कक्षा के अनिकेत सिंह व प्रत्यूष कुमार ने हेड ब्वॉय, तो अन्विता नंदन व भाव्या हजारी ने हेड गर्ल पद की शपथ ली. कक्षा- 4 की अलीना हसन वाइस हेड गर्ल, तो रेयांश सिंह वाइस हेड ब्वॉय बनाये गये. कक्षा- 5 की आराध्या सांस्कृतिक सचिव, आन्या प्रियदर्शनी साहित्यिक सचिव व विराज हांसदा खेल सचिव बने. सभी सदनों के लिए कैप्टन, वाइस कैप्टन व पांच प्रिफेक्ट का भी चयन हुआ. इसके पूर्व, कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों ने स्वागत गान अंगना में आये मेहमान, आओ गाये शुभगान… व विद्यालय गीत प्रस्तुत किया. प्रेरणाप्रद समूह नृत्य से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version