Bokaro News: पिट्स मॉडर्न स्कूल में बच्चों ने मनाया दादा-दादी दिवस
Bokaro News: पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में बुधवार को दादा-दादी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एलकेजी के बच्चों ने अपने दादा-दादी को समर्पित विभिन्न प्रदर्शनों में भाग लिया.
प्राचार्य बृजमोहन लाल दास व गोमिया प्लेग्रुप की प्राचार्या महजबीन शरीफ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं नृत्य से हुई. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और युवा पीढ़ी को आकार देने में दादा-दादी के अमूल्य योगदान अपने विचार रखे. इस अवसर को आइइएल गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने भी पारिवारिक बंधनों के महत्व पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है