रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने देशभक्ति धुनों पर बिखेरा जलवा
डीपीएस चास में त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा दिन, ‘देशभक्ति’ थीम पर इंटर हाउस ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता का आयोजन
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल चास का सभागार धुनों और मनमोहक प्रस्तुतियों से गूंज उठा, जब विद्यालय ने ‘देशभक्ति’ थीम पर आकर्षक इंटर हाउस ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम में सभी चारों सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ‘देशभक्ति’ थीम वाली वेशभूषा पहने, उभरते संगीतकारों ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले आर्केस्ट्रा प्रदर्शन से मंच पर आकर्षक दृश्य उपस्थित किया. बाल व युवा संगीतकारों ने सुनहरी देशभक्ति धुनों को जीवंत कर दिया.
दादरा ताल…रूपक ताल…तीन ताल…कहरवा ताल…
शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई. जूनियर विंग के गंगा सदन के बच्चों ने ‘दादरा ताल’ यमुना सदन ने ‘रूपक ताल’ चेनाब सदन ने ‘तीन ताल’ तथा सतलज सदन ने ‘कहरवा ताल’ की प्रस्तुति दी. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर यमुना प्रथम, गंगा द्वितीय व चेनाब तृतीय रहा. डीपीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने बच्चों के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी.मिले सुर मेरा तुम्हारा…वंदे मातरम्…मिले सुर मेरा तुम्हारा.
..सीनियर विंग में गंगा ने ‘स्वर्ग से सुंदर थीम, जमुना ने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत, चेनाब ने ‘वंदे मातरम्’ व सतलज ने बंगाली देशभक्ति गीत पर प्रस्त़ति दी. सतलज प्रथम, गंगा द्वितीय व यमुना तृतीय स्थान पर रहा. डॉ मोहन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और एकता की भावना बढ़ती है. निर्णायक मंडल में भारतीय संगीत कला अकादमी के डॉ राकेश रंजन, त्रिसप्तिका संस्था के निदेशक व गिटार प्राध्यापक डॉ धनंजय चक्रवर्ती व संस्कार भारती के पूर्व सचिव जगदीश बावला उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है