चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने कोरे कागज पर उकेरे अपने मनोभाव
वाईएमसीए इंटरनेशनल अकादमी बारी को-ऑपरेटिव में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
बोकारो. वाईएमसीए इंटरनेशनल अकादमी बारी को-ऑपरेटिव में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता हुई. विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया. हर बच्चे के हाथों में ब्रश और पेंट देखने लायक थे. उन्हें अपनी कल्पना को चित्रों में उतारने का मौका मिल रहा था. प्रतियोगिता के दौरान वातावरण रचनात्मक दिखा. प्रतियोगिता का विषय पृथ्वी संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, अंतरिक्ष यात्रा, मेरे सपनों का भारत आदि था. चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के लिए रचनात्मक व सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देने का एक माध्यम था. बच्चे एक-दूसरे की कलाकृतियों को देखकर प्रेरणा ले रहे थे. निर्णायक मंडल के लिए यह काफी कठिन काम था कि इतनी शानदार कलाकृतियों में से विजेता किसे चुने. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
कला अभिव्यक्ति का एक शक्तिशाली माध्यम है : अर्पण मधई बेक
विद्यालय के निदेशक अर्पण मधई बेक ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला अभिव्यक्ति का एक शक्तिशाली माध्यम है, जिसके माध्यम से हम अपनी भावनाओं, विचारों व कल्पनाओं को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं. प्राचार्य शुभाशीष चौबे ने कहा : चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के लिए न सिर्फ एक मजेदार गतिविधि है, बल्कि उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर भी है. मौके पर शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है