ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

ललपनिया : लॉकडाउन के बीच मैट्रक्सि (स्टेप ऑफ हयूमनिटी) और हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार की ओर से पूरे झारखंड में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऑनलाइन एक्टिंग चैलेंज : यह प्रतियोगिता नौ से 11 अप्रैल तक हुई. प्रतिभागियों ने अपने घर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2020 1:34 AM

ललपनिया : लॉकडाउन के बीच मैट्रक्सि (स्टेप ऑफ हयूमनिटी) और हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार की ओर से पूरे झारखंड में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऑनलाइन एक्टिंग चैलेंज : यह प्रतियोगिता नौ से 11 अप्रैल तक हुई. प्रतिभागियों ने अपने घर से ही वीडियो बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतियोगिता में शामिल हुए.

इसमें 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें विजेता रहे बेस्ट एक्टर- सोनू कुमार सोनार (रांची), बेस्ट एक्ट्रेस- सनीका सिन्हा (गोमिया, बोकारो), बेस्ट कांसेप्ट- यासमीन (चंडीगढ़), राजू चंद्रा, पूजा कुमारी, भरत (मुंबई) आदि. ऑनलाइन स्क्रिप्ट एंड स्टोरी राइटिंग चैलेंज : ऑनलाइन स्क्रिप्ट एंड स्टोरी राइटिंग चैलेंज प्रतियोगिता 12 से 14 अप्रैल तक हुई.

स्टोरी में सौम्या रानी (रांची) प्रथम, प्रकाश कुमार (गिरिडीह) द्वितीय और शालू कुमारी (रांची) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं स्क्रिप्ट में प्रशांत सिंह राठौड़ (वाराणसी) प्रथम, रूपेश चंद्रा रांची द्वितीय स्थान पर रहे. मैट्रक्सि के फाउंडर अभिराज कुमार, हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार के फाउंडर नीरज कुमार, पुलकित राज, अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version