नववर्ष के स्वागत में बच्चों ने निकाली शोभा यात्रा

प्रभात फेरी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे व शिक्षक हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 11:41 PM

बोकारो. भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 का स्वागत मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 02/ए में किया गया. इस दौरान बच्चों ने शोभा यात्रा निकाली. वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष के संवत्सर का नाम काल है, इस संवत्सर के राजा मंगल व मंत्री शनि है. चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है, आज ही के दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी, धर्मराज युधिष्ठिर व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता सीता के साथ राजगद्दी पर आसीन हुए थे. कार्यक्रम प्राचार्य कमलजीत सिंह के दिशा निर्देश व आचार्य सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ. मौके पर सभी शिक्षिका-शिक्षक, विद्यार्थी व अन्य मौजूद थे.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुपकाडीह के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

हिंदू नववर्ष शुरू होने पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुपकाडीह की ओर से मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. स्कूल के प्रधानाचार्य मंटू गिरी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. स्कूल से निकल कर तुपकाडीह होते हुए न्यू कुंडौरी समेत विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए प्रभात फेरी वापस स्कूल पहुंची. विद्यार्थी भारत माता, भगवान राम, बजरंगबली समेत अन्य की वेशभूषा में शामिल हुए. प्रधानाचार्य मंटू कुमार गिरी ने कहा कि पूरा भारत एक जनवरी को नववर्ष मनाता है, लेकिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत दुर्गापूजा से होती है. आयोजन में कई लोगों को सहयोग मिला है .प्रभात फेरी में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version