23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मोहा मन

एआरएस पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मना रजत जयंती महोत्सव

बोकारो. एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को स्कूल परिसर में धूमधाम से रजत जयंती महोत्सव ‘रिश्ते’ मनाया गया. मुख्य अतिथि बोकारो के विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि नीना नारायण थे. बच्चों ने रिश्ते से संबंधित नृत्य, संगीत, भांगड़ा, झारखंडी नृत्य, नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. शिक्षिकाओं ने भी रिश्ते से संबंधित गीत प्रस्तुत किया.

बच्चों ने अपनी क्षमता व योग्यता का परचम लहराया : बिरंची

विधायक श्री नारायण ने कहा कि इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है. विद्यालय के बच्चों ने अपनी क्षमता व योग्यता का परचम लहराया है. बच्चों की प्रस्तुति कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा : यह विद्यालय भविष्य में उन्नति की ओर अग्रसर होगा. इससे पहले मुख्य व विशिष्ट अतिथि के साथ विद्यालय के निदेशक राम लखन यादव, चेयरपर्सन रमिता यादव, स्कूल प्रबंधक सत्यम, उप प्राचार्य सुमन कान्त ठाकुर, स्कूल ट्रस्टी श्री वैभव, सोनम, तान्या, डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डा एएस गंगवार, एमजीएम स्कूल के फादर रेजी सी वर्गिज, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, हॉलीक्रॉस-बालीडीह की प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल, चिन्मया विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा, पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्या डॉ करूणा प्रसाद, रीता प्रसाद, संजीव ठाकुर व बी रीना ठाकुर (मांउट सिऑन पब्लिक स्कूल), सुबोध कुमार दान व मनोज कुमार (दयानंद आदर्श विद्यालय), कामता प्रसाद (गौरव आवासीय उच्च विद्यालय), रंजीत भारती (रुकमणी देवी पब्लिक स्कूल) ने कार्यक्रम की शुरुआत की.

बच्चों को किया गया सम्मानित :

प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पाेट प्रस्तुत की. विद्यालय के मेधावी व पढ़ाईं में उत्कृष्ट अंक लाने के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उम्दा प्रदर्शन के लिए छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी का स्वागत हेडमिस्ट्रेस कंचन कुमारी सिंह ने किया. विद्यालय ट्रस्टी श्री वैभव ने स्कूल के नींव व निरंतर प्रगति के बेहतरीन पल से अवगत कराया. कार्यक्रम की संचालिका सरिता झा ने धन्यवाद दिया. मौके पर कई स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें