सरकारी स्कूलों की 10वीं में फेल बच्चों की चलेगी 31 जून तक विशेष कक्षा
अधिक मेहनत कर परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सकते हैं विद्यार्थी
बोकारो. जिले के सरकारी स्कूलों की 10वीं में फेल होने वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं शुरू हो गयी है. इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. कमजोर बच्चों के हित में यह फैसला लिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि 31 जून तक विशेष कक्षाएं ली जायेगी. इनमें उन विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जो परीक्षा में फेल हो गए है. ऐसे छात्र व छात्राओं की स्थिति को सुधारने के लिए विशेष कक्षा लेने का फैसला लिया गया है. ताकि इससे इन्हें लाभ मिले. साथ ही यह जीवन में काफी अच्छा करेंगे. अधिक मेहनत करने पर विद्यार्थी परीक्षा में पास हो सकते हैं.
होगा वीकली टेस्ट
शिक्षकों को कहना है कि फेल होने वाले विद्यार्थी परीक्षा में पास हो जाए. इसके लिए शिक्षकों को भी मेहनत करना होगा. बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी मेहनत करनी होगी. इसके बाद ही बच्चों का भविष्य बनेगा. कक्षा लेने के बाद इन बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट भी लिया जाएगा. वहीं, अगर विशेष कक्षाओं की बात करें तो इसमें चयनित सभी बच्चों के लिए परीक्षा का देना अनिवार्य है.ध्यान पूर्वक कर रहे बच्चे भी पढ़ाई
सेक्टर-02 राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा की प्रधानाचार्या कुमारी सविता ने कहा कि विद्यालय में 10वीं फेल वैसे करीब 40 बच्चों को विशेष कक्षाएं में विभिन्न विषयों की पढ़ाई करायी जा रही है. सभी बच्चे भी ध्यान पूर्वक पढ़ाई कर रहे है. ताकि यह बच्चे 10वीं की संपूर्ण परीक्षा में अधिक मेहनत कर अच्छे अंक से पास कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है