बच्चों के दिमाग रचनात्मकता के स्रोत होते हैं : एसडीओ
दिल्ली पब्लिक स्कूल, चास ने मनाया सातवां स्थापना दिवस
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल-चास ने मंगलवार को सातवां स्थापना दिवस मनाया. मुख्य अतिथि चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा कि बच्चे रचनात्मकता के स्रोत होते हैं. विद्यालय ना केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास पर भी काम करता है. इससे विद्यार्थी बड़े होकर उत्तरदायित्व, संविधान व लोकतंत्र के महत्व को समझ सकते हैं. इससे पहले प्रभारी प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे मुख्य अतिथि का स्वागत किया. चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने अपने संदेश में कहा कि छात्र जीवन में नियमितता, अनुशासन, परिश्रम, समयनिष्ठा व दृढ़ इच्छाशक्ति का विशेष स्थान है. जो छात्र नियमित हैं, उनके सीखने की संभावना अधिक होगी. परीक्षा व मूल्यांकन में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा. विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्वागत गान व विद्यालय गीत के बाद बंगाल के लोकनृत्य से उन्होंने सभी की सराहना पाई. कई विद्यार्थी को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया. मंच संचालन कक्षा 10वीं की सारिका व वंशिका ने की. मौके पर सभी शिक्षिका-शिक्षक, अभिभावक व अन्य मौजूद थे.