कार्यक्रम में सहभागिता से निखरती है बच्चों की प्रतिभा : विवेक नयन पांडेय
जैनामोड़ में विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव आयोजन, प्रतियोगिता में बोकारो व धनबाद जिले के 43 स्कूलों के बच्चे व आचार्य हुए शामिल
जैनामोड़, विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैनामोड़ के प्रांगण में गुरुवार को विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव 2024 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, विशिष्ट अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा नेता लक्ष्मण नायक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विरंची नाथ मिश्न, उपाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन, सचिव नवीन गर्ग ने किया. मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. प्रश्नमंच, मूर्तिकला, आचार्य पत्रवाचक, लोक नृत्य, त्वरित भाषण व कथा कथन के लिए अलग- अलग मंच से बच्चे अपने प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे. प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रांत स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित होंगे. विशिष्ट अतिथि श्री बाटुल ने कहा कि विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन कर गांवों की प्रतिभा को चयन किया है. प्रतियोगिता में बोकारो व धनबाद जिले के 43 स्कूलों के बच्चे व आचार्य शामिल हुए. राजकमल विद्यालय के 24, सिन्नीडीह के 18, दुग्धा के नौ, शिशु मंदिर 9 डी बोकारो तीन, बाघमारा के छह, भूली नगर के छह, शिशु मंदिर टू (ए) बोकारो के तीन छात्र- छात्राएं सफल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राधानाचार्य आनंद कुमार गोस्वामी, माधव चंद्र झा, दिनेश कुमार राय, आदित्य कुमार बरनवाल, अर्जुन विश्वकर्मा, उमेश कुमार सिंह, बमशंकर प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, उमेश कुशवाहा, सुनील मंडल, रामेश्वर महतो, कृष्णा नायक, रीना कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है