13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप से निखरेगी बच्चों की प्रतिभा : प्राचार्या

बीपीएस में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरुआत

बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल, सेक्टर 03 में बुधवार से सात दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कैंप की शुरुआत की. प्राचार्या ने कहा कि कैंप के जरिये बच्चों की प्रतिभा को निखारा जायेगा. ट्रेनिंग दी जायेगी. बच्चों के शारीरिक, रचनात्मक व बौद्घिक विकास पर फोकस किया जायेगा. कैंप में क्लास नर्सरी से 12वीं तक के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. आर्ट क्राफ्ट एक्टीविटी, स्पोर्ट्स, योगाभ्यास, म्यूजिक, नृत्य व केलीग्राफी का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जायेगा. मौके पर उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, अजीत कुमार झा, अरविंद कुमार, पूर्णिमा सिंह, उज्ज्वल प्रताप, अनुप्रिया, रूपा दासगुप्ता, गूंजा चौधरी, निकिता, अमरजीत कौर, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे.

संत मेरी स्कूल में शुरू हुआ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर

संत मेरी स्कूल सेक्टर चार में बुधवार से सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रधानाध्यापक फादर मैथ्यू थामस ने कहा कि विविध गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सकारात्मक काम किया जा रहा है. इन्हें मौसम में बदलाव व गर्मी से बचाव के विषय में भी जानकारी प्रदान की जा रही है. बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं, विद्यार्थियों ने भी विविध गतिविधियों के माध्यम से गर्मी से बचाव का उपाय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें