चिन्मय स्माइल बैक : 44 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली 268400 रुपये की छात्रवृत्ति

चिन्मय विद्यालय बोकारो में चिन्मय स्माइल बैक प्रतिभा पोषण सम्मान समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:32 PM

बोकारो. चिन्मय विद्यालय, बोकारो में मंगलवार को चिन्मय स्माइल बैक संस्था की ओर से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा पोषण छात्रवृत्ति वितरण-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में जिला स्तरीय परीक्षा के माध्यम से चयनित 44 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती व अतिविशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा द्वारा प्रमाण पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी संयुक्तानंद सरस्वती ने कहा कि कभी भी जीवन मूल्यों से समझौता नहीं करें. उच्च गुणों से युक्त सामर्थ्यवान बने. स्वयं आगे बढ़े और दूसरों की भी बढ़ कर मदद करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने कहा कि चिन्मय स्माइल बैक की यह अनूठी पहल है. वास्तव में यह मानवता की एक अनूठी सेवा है. इसका दूरगामी प्रभाव झारखंड के दूर-दराज के क्षेत्र में पड़ेगा. छात्र पढ़ाई के प्रति जागरूक होंगे. इस दौरान योजना के संबंध में संजीव मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए दो चरणों में 706 बच्चों की परीक्षा ली गयी. इसमें 44 मेधावी विद्यार्थियों का चुनाव किया गया. चुने गये बच्चों में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं. इस दौरान धन्यवाद ज्ञापन चिन्मय एल्युमिनी संघ के सदस्य रितेश तिवारी ने किया. मौके पर चिन्मय विद्यालय स्कूल प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, चिन्मय एलुमिनी संघ के संयोजक संजीव कुमार मिश्रा, संस्थापक सदस्य शशांक झा, सदस्य शैवाल गुप्ता व स्मृति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version